-
Advertisement
Tiktok को टक्कर देने की तैयारी कर रहा YouTube, जल्द ला रहा Shorts App
लिप सिंकिंग एप टिकटॉक की लोकप्रियता के बारे में तो सभी जानते ही हैं l आज कल युवाओं को टिकटॉक (Tiktok) का इतना नशा है कि कुछ समय पहले तो भारत के कुछ शहरों में तो इसको बैन करना पद गया था l इन दोनों कोरोना के कारण लोग घरों में बंद हैं ऐसे समय में तो टिकटॉक की डाउनलोडिंग में बंपर इजाफा हुआ है l और हो भी क्यों न अच्छा खासा एंटरटेनमेंट का पिटारा जो है l टिकटॉक की देखादेखी अब यूट्यूब (YouTube) भी ऐसा ही कुछ मार्केट में लाने की सोच रहा है l
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
टिकटॉक को टक्कर देने के लिए यूट्यूब एक शॉर्ट वीडियो मोबाइल एप लॉन्च करने वाला है। खबर है कि यूट्यूब एक शॉर्ट वीडियो एप पर काम कर रहा है जिसका नाम Shorts है l ये एप टिकटॉक को टक्कर दे सकती है। शॉर्ट्स एप टिकटॉक के मुकाबले बेहतर हो सकता है। साथ ही Shorts एप में यूजर्स को टिकटॉक के मुकाबले ज्यादा वीडियो और म्यूजिक मिलेंगे, क्योंकि यूट्यूब के पास पहले से ही अरबों म्यूजिक का लाइसेंस है। हालांकि इस एप की लॉन्चिंग को लेकर आ रही खबर को लेकर यूट्यूब की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर इस तरह की कोई एप मार्केट में आती है तो लोगों को एंटरटेनमेंट का एक नया ऑप्शन मिल जाएगा l