-
Advertisement
आप आराम कीजिए आपके बदले यह अटेंड करेगा मीटिंग, देखें ज़ूम पर कैसे मिलेगी सुविधा
यूं तो काम से कोई भी कर्मचारी (Employees) नहीं भागना चाहता है लेकिन कभी कभी काम से भी ज्यादा कई जरूरी चीजें इंसान के सामने आ जाती हैं ऐसे में बस यही ख्याल आता है कि काश मेरी कोई कार्बन कॉपी होती तो मैं आराम से अपने बाकी जरूरी काम निपटा लेता। अगर आप भी ऐसे ही सोचते हैं तो हमारी आज की खबर आपका काम बना सकती है। दरअसल, ज़ूम मीटिंग (Zoom Meeting) पर यह शानदार फीचर दिया जा रहा है जिसमें आप नहीं भी होंगे तो भी आप मीटिंग में होंगे। चलिए जानते हैं कैसे होगा यह संभव
एआई अवतार मीटिंग में इंसानों की जगह ले लेंगे
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम (Zoom) के सीईओ ने इसकी जानकारी दी है। अब किसी भी ज़ूम यूजर का एआई अवतार (AI) उसकी जगह मीटिंग में शामिल हो सकता है। हालांकि यहां थोड़ी मुश्किल तो है। क्योंकि इनको पहले मीटिंग का अजेंडा बताना होगा। और पहले के कंटेंट को लेकर भी यूजर को जानकारी देनी होगी। ऐसे में आने वाले समय में एआई अवतार मीटिंग में इंसानों की जगह ले लेंगे।
छह साल में 90 फीसदी काम एआई करेंगे
उन्होंने कहा कि अगले पांच से छह साल में 90 फीसदी काम एआई के जरिए ही होंगे। आज हम ऑनलाइन बात कर रहे हैं लेकिन भविष्य में टेक्नोलॉजी इतनी फ़ास्ट होगी कि हमारे बदले फोन पर हमारा एआई अवतार बात करेगा। हालांकि इसका फायदा यह होगा कि इलोग प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस कर पाएंगे।