-
Advertisement
एकल नारियों ने सुनाया रायजादा के अपना दर्द
/
HP-1
/
Nov 16 20213 years ago
ऊना। एकल नारी संगठन की सदस्यों ने आज ऊना में कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा से मुलाक़ात कर उन्हें पेश आ रही समस्यायों से अवगत करवाया। इस दौरान एकल नारियों ने विधायक सतपाल रायजादा को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से न्यूनतम आय के मामले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई। वहीँ विधायक सतपाल रायजादा ने एकल नारियों मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से इन समस्यायों को हल करने की मांग उठाई। वहीँ रायजादा ने इस मामले को विधानसभा सत्र में भी उठाने का आश्वासन दिया।
Tags