-
Advertisement
जलाशय में गिरा बैल ऐसे बचाया | BSL | Sundernagar | Himachal |
सुंदरनगर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत उस समय सच साबित हुई जब सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय में डूब रहे एक बैल को स्थानीय युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय से बाहर सुरक्षित निकाला। बुधवार सुबह घनोटु के समीप एक आवारा बैल बीएसएल जलाशय में जा गिरा, जैसे ही स्थानीय लोगों को बैल की जलाशय में गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत बैल को बचाने के लिए प्रयास किया और बीएसएल फायर कर्मियों को सूचित किया। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते बैल पानी में बहता गया लेकिन कुछ ही दूरी पर स्थानीय लोगों व फायर कर्मियों द्वारा बैल को रसों के सहारे जलाशय के किनारे पर पहुंचाया गया और उसे जेसीबी मशीन के माध्यम से जलाशय से सुरक्षित बाहर निकाला गया।