-
Advertisement
फिल्म सेट पर होते थे AC, राजनीति काफी मुश्किल
/
HP-1
/
May 19 20248 months ago
कंगना की प्रेस कान्फेंस में उठे सवालों में एक सवाल ये भी था कि कंगना ने फिल्म जगत में पालिटिक्स पर कई फिल्में की हैं, लेकिन अब वे जब रियल पालिटिक्स में आ गई है तो ये काम असल में कितना मुश्किल है.. इस पर कंगना ने कहा कि फिल्मों में जो हम करते हैं वो पर्दों की दुनिया होती है, वहां एसी सेट होता है और आस पास काफी लोग होते हैं.. लेकिन असल में ये काम काफी मुश्किल है,. पहले समझ नहीं आ रहा था लेकिन अब मैं डटकर काम कर रही हूं
Tags