-
Advertisement
ये हैं शेर सिंह जो बचाते हैं लोगों की जान, 80 बार रक्तदान, हादसों में जीवनदान
ये हैं कांगड़ा में गग्गल के पास सोनारा चौक में रहने वाले शेर सिंह। नाम बेशक भारी-भरकम है, लेकिन दिल के वे बेहद नर्म और संवेदनशील हैं। उन्होंने जिंदगियां बचाने के लिए एक नहीं, 80 बार रक्तदान किया है। 2011 में पालमपुर में हुई बस दुर्घटना में खुद घायल होने के बाद भी उन्होंने 25 जिंदगियों को बचाया था। वे ऐसे कई बार लोगों को जीवनदान दे चुके हैं। शेर दिल इंसान के शेर सिंह असल लाइफ में मुसीबतजदा लोगों के रियल हीरो हैं। पशुपालन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर 38 साल तक नौकरी के बाद 2021 में रिटायर हुए शेर सिंह को अफसोस है कि हिमाचल प्रदेश सरकार का उनके प्रति अभी तक का रवैया उदासीनता भरा रहा।