-
Advertisement
सलमान के दूसरे भाई लेंगे तलाक
/
HP-1
/
May 14 20223 years ago
सलमान खान के छोटे भाई और उनकी पत्नी सीमा खान तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 24 साल की अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया है और तलाक के लिए अर्जी दायर की है। आज दोनों को कोर्ट में स्पॉट किया गया है।। काफी समय से दोनों के अनबन की खबरें आ रही थीं। इतना ही नहीं वह काफी समय से अलग भी रह रहे थे और अब तो दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
Tags