-
Advertisement
साइकिल पर सवार होकर मंडी से योल के लिए रवाना हुए ये जवान
मंडी : आजादी के अमृत महोत्सव व स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष पर देश में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राइजिंग स्टार बायोनेट्स के 16वीं सिख लाइट इन्फेंट्री बटालियन द्वारा शुरू की गई 10 दिवसीय साइकिल यात्रा शनिवार को मंडी से जोगिंदर नगर के लिए रवाना हो गई है । जोगिंदर नगर से यह साइकिल यात्रा धर्मपुर होते हुए जिला हमीरपुर पहुंचेगी। जोगिंदर नगर के लिए रवाना होने से पहले ऐतिहासिक पड्डल मैदान में एनसीसी कैडेट्स को लेफ्टिनेंट अभिषेक संबयाल ने संबोधित किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट को भारतीय सेना में होने वाली भर्तियों और देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के जीवनी से अवगत करवाया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट एलएफसी निकिता ठाकुर व पंकज कुमार ने अपने अनुभव भी सांझा किए …