-
Advertisement
स्पीति के भाई-बहन दे रहे स्वच्छता का संदेश
हिमाचल प्रदेश में वैसे तो प्लास्टिग बैग बैन हैं. लेकिन फिर भी पहाड़ों पर फैला प्लास्टिक का कचरा इस बात की तस्दीक करता है नियम कानून केवल कागजों में ही बनते हैं। अगर वे धरातल पर उतारे जाते तो शहरों व गांव की गलियों में प्लास्टिक व पॉलीथीन के अंबार ना लगे होते। अगर बड़े नहीं समझ रहे हैं तो इन तीन नन्हे बच्चों से सीख लेने की जरूरत है।राजकीय प्राथमिक पाठशाला लिंगटी में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले तेंजिन छोडा, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले थिल्ले पालमो और छेरिंग पालमो ने पिता की सीख पर पांच पॉली ब्रिक बना दी है।