-
Advertisement
होटल के कमरे में मिले बेहोश, आखिर माजरा क्या है
/
HP-1
/
Sep 14 20222 years ago
सोलन शहर के मॉल रोड पर स्थित होटल हिमानी में ठहरे कुछ लोग अचेत अवस्था में कमरे में मिले है। होटल प्रबंधन द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी। इन लोगों को जर्मनी भेजने के नाम पर काउंसलिंग करने के बहाने एजेंट ने कमरे लेकर ठहराया था। होटल से 108 एंबुलेंस की मदद से अचेत लोगो को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुचाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
Tags