- Advertisement -
शिमला/संगड़ाह। बर्फबारी के कारण कुफरी से फागू तक सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। शिमला से ठियोग और ठियोग से शिमला आने वाले लोग भेखलटी.मशोबरा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। वहीं,उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार क्षेत्र में एक पिकअप हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हुआ है। यह हादसा भलाड-हरिपुरधार संपर्क मार्ग पर कोलीखिल नाले के समीप पेश आया।
- Advertisement -