- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज कुछ ठीक नहीं है। प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में सोमवार देर रात से जारी बर्फबारी अभी भी जारी है जबकि निचले इलाकों में रुक- रुक हल्की बारिश हो रही है। रोहतांग सहित अटल टनल के नार्थ व साउथ पोर्टल में भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है। बर्फ़बारी को देखते हुए अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। लाहुल घाटी में फोर व्हील ड्राइव वाहन दौड़ रहे हैं, जबकि बसों सहित अन्य सभी वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा की पहाड़ियों में भारी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। एसपी मानव वर्मा ने बताया लाहुल घाटी में बर्फ़बारी शुरू हो गई है। बर्फ़बारी को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। घाटी में फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं, जबकि अन्य वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है। उन्होंने बताया लाहुल घाटी में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।
- Advertisement -