-
Advertisement
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में बनेगा “ट्रामा सेंटर” मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
ऊना : जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द ही ट्रॉमा सेंटर की सुविधा प्रदान करने को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं अस्पताल के इमरजेंसी सेक्शन में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों की दखलअंदाजी कम हो सके इसके लिए नया ओपीडी ब्लॉक भी तैयार किया जाएगा। 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए ओपीडी ब्लॉक की ड्राइंग भी तैयार कर ली गई है। वीरवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इन्हीं परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मदर चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।