-
Advertisement
चलती बस में लग गई आग जान बचा कर भागे लोग
चंबा। हिमाचल के मंडी जिला में एचआरटीसी बस हादसे के बाद अब चंबा (Chamba) में एक निगम की चलती बस में भयंकर आग लग गई। हालांकि आग लगने का पता चलते ही सभी सवारियों को बस से समय रहते बाहर निकाल दिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसा जिला चंबा के सलूणी का है। जहां पर सुंडला- सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान बस में करीब 20 सवारियां बताई जा रही है। अचानक आग लगने बस पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे पर खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां तुरंत ही बाहर निकल गईं। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।