-
Advertisement

जोंगिंद्रनगर में सीएम सुक्खू ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट फिर कंगनाधार के लिए भरी उड़ान
CM Sukhwinder Singh Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम सवा चार बजे धर्मशाला से मनाली ( Manali)के लिए रवाना हुए। सीएम सुक्खू हेलिकॉप्टर के माध्यम से जोगिंद्रनगर (Jogindernagar)तक गए, मौसम खराब होने के कारण उनका हेलिकॉप्टर डोहग हेलिपैड पर उतारना पड़ा। सवा पांच बजे के बाद मौसम ठीक होने पर हेलिकॉप्टर ने डोहग से मंडी के कंगनाधार हेलिपैड के लिए उड़ान भरी। मंडी से मनाली तक सीएम सड़क मार्ग के जरिए जाएंगे। सीएम मनाली विंटर कार्निवाल (Manali Winter Carnival)में हिस्सा लेंगे तथा मंगलवार प्रातः वापस धर्मशाला पहुँचेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, विजिबिलिटी खराब (Poor Visibility) होने की स्थिति में हेलीकॉप्टर जोगिंदरनगर में लैंड करने की व्यवस्था की गई थी। सीएम सुक्खू जब जोगिंदरनगर के डोहग हैलीपैड पर उतरे तो वहां पर कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे सीएम ने भी बच्चों के साथ बल्ले पर हाथ आजमाएं। सीएम के लिए बॉलिंग करते हुए बच्चे बहुत खुश थे। कुछ देर स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भोरंज के विधायक के साथ भी चर्चा करते नजर आए।
सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे सीएम
जाहिर है आज से मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में विंटर कार्निवल (Winter Carnival in Manali)शुरू हो गया है। सुबह के वक्त सीएम के ना पहुंच पाने पर स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ (MLA Bhubaneshwar Gaur)ने महिला मंडल की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद माल रोड पर आकर्षक झांकियां निकाली गई। इनमें देशभर के सांस्कृतिक दलों और मनाली विधानसभा के महिला मंडलों ने अपना हुनर दिखाया। शाम को सीएम सुक्खू सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। हालांकि उन्होंने सुबह 9 बजे माता हिडिंबा मंदिर पहुंचने के बाद इसका शुभारंभ करना था।
रविंद्र चौधरी