-
Advertisement
नन्हें वैज्ञानिकों ने विज्ञान मेले में दिखाया हुनर
ऊना। बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आज विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ऑनलाइन तरीके से आयोजित किए गए बाल विज्ञान मेले में करीब 1671 छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। वहीं वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नन्हे वैज्ञानिकों के प्रयासों को मुक्त कंठ से सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की प्रतिभा निखारने और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी अवश्य विकसित करें।