-
Advertisement
ये वाला एसपी कहलाता है दबंग देखना क्या करना चाहता है अब
सोलन। एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि बद्दी में उनके द्वारा पहला अभियान, सिटिज़न फर्स्टएएंड लिवेबल बद्दी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बद्दी में औद्योगिक सुरक्षा प्रणाली परए वह कार्य कर रहे हैं, ताकि जो भी कामगारएबद्दी में कार्य कर रहा है वह अपने को सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने कहा कि एजल्द ही बद्दी में फोरलेन का कार्य आरम्भ होने जा रहा है इसलिए उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को उस दौरान दरुस्त करने के लिए 15 दिनों के भीतर रोड़ मैप तैयार किया जा रहा है। बद्दी में नशे और गैर कानूनी माइनिंग को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी हिमाचल के लिए आभूषण से कम नहीं है। लेकिन यहां क़ानून व्यस्था और अन्य सुविधाओं को ठीक करने की आवश्यकता है। जिसे दरुस्त करने के लिए वह दृढ़ संकल्प कर चुके है। याद रहे कि मोहित चावला को तेज-तर्रार पुलिस अफसरों में से एक माना जाता है।