-
Advertisement
स्मार्ट सिटी में विकास के दावे खोखले, इस क्षेत्र में आज तक नहीं पहुंची सड़क
वैसे तो देश में भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन आज भी लोग यहां पर मूलभुत सुविधाओं से वंचित हैं….और अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्मार्ट सिटी धर्मशाला की तो यहां शहर से मात्र चार किलोमीटर दूर कंडी क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को अब तक सड़क सुविधा ही नहीं मिल पाई है। क्षेत्र के लोगों को 15 वर्षों से एक सड़क के लिए भटकना पड़ रहा है…. नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 14 कंड में स्थित एचपीसीए के होटल के आगे सड़क का काम नहीं बढ़ पाया है।