-
Advertisement
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक गुड न्यूज, #GST का 1.15 लाख करोड़ रिकार्ड कलेक्शन
नव वर्ष के पहले दिन भारतीय अर्थव्यवस्था( Indian Economy) के लिए एक गुड न्यूज ( Good News)आई है। दिसंबर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जबसे लागू हुआ है तब से सर्वाधिक है। जुलाई 2017 से देश में जीएसटी लागू होने के बाद यह सबसे ज्यादा है। दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन( GST Collection) 1.15 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। नवंबर से 31 दिसंबर तक कुल 87 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए। इससे साफ पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार तेजी से हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मजदूर को मिला साढ़े तीन करोड़ की GST चोरी का नोटिस, पढ़े क्या था पूरा माजरा
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार दिसंबर 2020 के महीने में सकल GST राजस्व संग्रह 1,15,174 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें (Central GST) CGST- 21,365 करोड़ रुपये, (State GST) SGST- 27,804 करोड़ रुपये, IGST- 57,426 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र ₹ 27,050 करोड़ सहित) और ₹ 8,579 करोड़ उपकर (माल के आयात पर एकत्र ₹ 971 करोड़) शामिल है. नवंबर महीने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक दाखिल किए गए GSTR-3B रिटर्न की कुल संख्या 87 लाख है। सरकार ने Integrated GST यानी IGST से 23.276 करोड़ रुपये CGST और 17,681 करोड़ रुपये SGST के तौर पर से निपटान किया है। IGST के निपटान के बाद दिसंबर 2020 में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 44,641 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 45,485 करोड़ रुपये है।
✅GST Revenue collection for December 2020 recorded all time high since implementation of GST
✅The gross GST revenue collected in the month of December 2020 is ₹ 1,15,174 croreRead more➡️ https://t.co/efdpXZaKx8#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/wd6pGiweSi
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 1, 2021
जीएसटी राजस्व में सुधार के हालिया रुझानों के अनुरूप राजस्व संग्रह ने लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया। दिसंबर 2020 में कुल राजस्व संग्रह दिसंबर 2019 के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था। दिसंबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,365 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 27,804 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 57,426 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 27,050 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,550 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 971 करोड़ रुपये सहित) रहा।