-
Advertisement
कालाअंब में गर्दन पर देसी कट्टा तानकर बैंक से 1.78 लाख की लूट
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक रिहायशी कॉलोनी में चल रहे दी ज्योति बैंक में दिनदिहाड़े लूट का मामला सामने आया है। उधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी है। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद कालाअंब टोल टैक्स बैरियर से कुछ मीटर की दूरी पर त्रिलोकपुर सम्पर्क सड़क पर दी ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत व ऋण सभा समिति के कार्यालय में मास्क पहने हुए तीन व्यक्ति आये व समिति के प्रबंधक से बचत जमा व एफडीआर के बारे में बात करने लगे। तभी अचानक उन्होंने प्रबंधक की गर्दन पर देसी पिस्तौल रख दी व एक लाख 78 हज़ार रुपये की नगदी लूटकर मोटरसाइकिल पर फ़रार हो गए।
घटना के करीब एक घंटे बाद कालाअंब पुलिस को सूचना मिली। लिहाज़ा कालाअंब थाना प्रभारी मोहर सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल की। देर शाम तक पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई थी। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि वारदात स्थल को जाने वाली गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों मास्क पहने हुए लोगों की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:मैहतपुर में सरे बाजार महिला का पर्स छीनकर फरार हुए बाइक सवार