-
Advertisement

Nadda का कांग्रेस पर हमला, मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं आंखें ठीक कर सकता हूं , रोशनी नहीं दे सकता
JP Nadda : बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) आज हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) पहुंचे हुए हैं। नड्डा ने पार्टी द्वारा आयोजित के जनसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की नहीं केवल भाई, बहन और माता की पार्टी बनकर रह गई है, कांग्रेस पार्टी के पास किसी भी प्रकार का सिद्धांत नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अनपढ़ के अनपढ़ ही है। मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं आंखें ठीक कर सकता हूं पर रोशनी नहीं दे सकता, अब हिमाचल प्रदेश एवं देश की कांग्रेस को कुछ दिखता नहीं है तो उसमें हमारी क्या गलती है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री @JPNadda जी के सम्मान में आज बिलासपुर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित कर सबका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने समारोह के दौरान "पद्मश्री सम्मान"… pic.twitter.com/Eytzlbhlau
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) March 6, 2025
अगर सत्ता गलत हाथों में जाती है तो ऐसा ही होता है
नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि हमने केंद्र से पैसा मकान एवं सड़क निर्माण के लिए भेजा, पर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उस पैसे को तनख्वाह एवं पेंशन देने को इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्ता गलत हाथों में जाती है तो ऐसा ही होता है।नड्डा ने कांग्रेस से पूछा क्या आपदा के समय कांग्रेस का कोई बड़ा नेता हिमाचल प्रदेश आया ? उन्होंने कहा कि पूरे समय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हिमाचल प्रदेश घूमने फिरने आते हैं पर आपदा के समय किसी भी प्रकार का हाल-चाल जानने यह नेता हिमाचल प्रदेश नहीं आए, अपितु मैं, अनुराग ठाकुर एवं जयराम ठाकुर तीन-तीन बार जनता के समक्ष गए और केंद्र से आपदा के लिए धनराशि भी लेकर आए।
नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए राफेल जेट, बुलेटप्रूफ जैकेट ,70000 करोड़ का एक्सपोर्ट, मेड इन इंडिया एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत में जापान को पिछड़ा जैसे उदाहरण दिए। केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल में एम्स, पीजीआई सैटलाइट सेंटर, 4 मेडिकल कॉलेज, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, कैंसर सेंटर, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी जिक्र किया।
दिल्ली प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत होने के उपरांत आज हिमाचल के बिलासपुर पधारने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत-अभिनंदन किया।
माननीय भाजपा… pic.twitter.com/kyqfc6Frp4
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) March 6, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नड्डा पहली बार अपने पैतृक निवास स्थान आए हैं। इसके चलते हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर नड्डा ने बीजेपी कार्यालय का पूजा कर और शिलान्यास पट्टिका का लोकार्पण भी किया। बिलासपुर पहुंचने पर नड्डा का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal), नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, जीत राम कटवाल, रणधीर शर्मा ने अभिनंदन किया गया।उनके साथ बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा एवं सह प्रभारी संजय टंडन भी उपस्थित रहे।बिरोजा फैक्ट्री के समीप जगत प्रकाश नड्डा ने जिला बिलासपुर बीजेपी कार्यालय (BJP Office)का शिलान्यास किया गया।इससे पूर्व बीजेपी के 6 जिला कार्यालय पूर्ण रूप से चल रहे है, जिसमें ऊना, सिरमौर, नूरपुर, देहरा, पालमपुर एवं सुंदरनगर है। हमीरपुर जिला कार्यालय का शिलान्यास हो चुका है।
-सुभाष