-
Advertisement
दिल्ली में ओमिक्रॉन के आए 10 नए केस, देश भर में अब तक 97 मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) के पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इस के साथ दिल्ली में अब तक कुल 20 मरीजों ( 20Patients)में ओमिक्रॉन पुष्टि हुई है। अब तक 10 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट(Omicron Variants)के 10 नए मामले पाए गए हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को ओमिक्रोन के चार नए मामले सामने आए थे। ये सभी विदेश से यात्रा करके दिल्ली पहुंचे। शुक्रवार कोभी नए मामलों के आने के बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। इनमें एक महिला मरीज यूनाइटेड किंगडम (यूके) से सफर करके दिल्ली आई है।
यह भी पढ़ेंः डब्ल्यूएचओ ने चेताया- अप्रत्याशित तरीके से फैल रहा है ओमिक्रॉन
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार 10 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और सभी को छुट्टी मिल गई है। ओमिक्रोन से पीड़ित मरीजों में गंभीर बीमारी नहीं है और हालत स्थिर है। देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 97 पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के7447 नए मामले सामने आए और इस दौरान 7,886 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 हो गयी है।