-
Advertisement
हिमाचल: जहरीली शराब मिलने के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लोग चिट्टे संग धरे
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल में जहां जहरीली शराब ने कई लोगों की जान ले ली है। वहीं नशा तस्कर इस घटना के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं। यह नशा तस्कर आज की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेल रही है। पुलिस ने प्रदेश भर में गुरुवार को चिट्टे के साथ 10 लोगों को धर दबोचा है। पुलिस ने कार्रवाई मंडी सोलन शिमला और ऊना में की है। पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित 4 धरे
मंडी में 4 आरोपी धरे
पहला मामला मंडी जिला से सामने आया है। यहां पुलिस पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत 4 आरोपियों के स्वामित्व से 120 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद किया गया है। गुरुवार को पुलिस गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मैरामसीत चौक के नजदीक एक कार में बैठे चार व्यक्तियों विक्रांत गुलेरियाए हरिंदर सिंहए घनश्याम और जसवीर से चैकिंग के दौरान 120 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बल्ह पुलिस टीम ने थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में चार आरोपियों से 120 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
सोलन में 3 युवक चिट्टे संग धरे
इसी तरह से जिला सोलन में भी पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
सोलन पुलिस की एसआइयू टीम (SIU Team) ने सोलन के दोहरीदीवाल में परवाणु की तरफ से आ रही एक गाड़ी के चालक 27 वर्षीया मनीष भोटका उर्फ मोनू पुत्र इंदर सिंह निवासी शिमला ठियोग व साथ बैठे 30 वर्षीया युवक रमन पुत्र बालक राम निवासी ठियोग शिमला (Shimla) व 25 वर्षीया रुशील तांटा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी जुब्बल शिमला के पास से 18.80 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला में कार सवार से मिला चिट्टा
इसी तरह से राजधानी शिमला (Shimla) में गुरुवार सुबह एक गाड़ी के चालक से 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक गाड़ी जिसे जयपाल उर्फ़ बंटी गांव टिक्करी धमवाड़ी चला रहा था चंडीगढ़ से चिडगांव जा रही थी। पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका तो उसमें से पुलिस को 17 ग्रााम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ऊना में चिट्टे संग दो युवक गिरफ्तार
ऊना। जिला ऊना (Una) के पुराना होशियारपुर मार्ग पर पुलिस ने दो युवकों से 5ण्47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान पंकज निवासी ग्रीन ऐवन्यू इस्टेट वार्ड रक्कड़ कालोनी व अरुण कुमार निवासी गांव मलाहत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सदर पुलिस थाना के एएसआई मोहिंद्र सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने ऊना के पुराना होशियारपुर मार्ग पर घालुवाल पुल के पास एक मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार को जांच के लिए रोका। पुलिस ने देखकर कार सवार युवक घबरा गए। तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड में चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर ऊना थाना में ले आई। यहां पर दोनों आरोपित युवकों से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group