-
Advertisement

बढ़ रही संख्या, पानी बहुत पीते हैं इसलिए 10 हजार ऊंटों को मार देगा ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia)में बुधवार को 10 हजार ऊंटों को सिर्फ इसलिए मार दिया जाएगा क्योंकि उनकी संख्या जल्दी से बढ़ रही है और वे पानी बहुत पीते हैं। खबरों के मुताबिक़, देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित अनांगु पितजनजातजारा याकुनीजतजारा ( Anangu Pitjantjatjara Yankunytjatjara- APY) लैंड्स में इन ऊंटों को मौत के घाट उतारा जाएगा। डिपार्टमेंट फॉर एनवायरॉनमेंट एंड वाटर (DEW)का कहना है कि ये पानी बहुत पीते हैं और इस समय यहां पानी की भी किल्लत है।
यह भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया Attack, 20 सैनिकों सहित 80 की गई जान
डिपार्टमेंट फॉर एनवायरॉनमेंट एंड वाटर (DEW)का कहना है कि, ये ऊंट जहां भी पानी का स्रोत देखते हैं वहीं पहुंच जाते हैं। ये ऊंट अचानक से हमारे लोगों के बीच चले आते हैं। इससे भगदड़ मच जाती है। बच्चों और महिलाओं को चोट लगने का खतरा रहता है। इन ऊंटों को मारने के लिए प्रोफेशनल शूटर्स को बुलाया जा रहा है जो, हेलीकॉप्टर्स (Helicopters) पर बैठ कर हवा में उड़ते हुए इन ऊंटों को गोली मारेंगे। इन्हें मारने की प्रक्रिया एक हफ्ते तक चलेगी। इसके बाद अनांगु पितजनजातजारा याकुनीजतजारा में रहने वाले समुदाय के लोग इनके शवों को अगले दो हफ्तों तक जलाएंगे।