-
Advertisement

कोरोना अपडेटः हिमाचल में आज 97 सैंपल नेगेटिव, तीन की रिपोर्ट आनी बाकी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज 100 सैंपल जांच के लिए आए हैं। इसमें सीआरआई कसौली में 47, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में 47 और आईजीएमसी (IGMC) में 6 सैंपल जांच के लिए आए हैं। अभी तक 97 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। साथ ही 3 की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, आईजीएमसी में जांचें सभी सैंपल नेगेटिव रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः इस जिला में हफ्ते में एक दिन खुलेंगी Education Board से अधिकृत किताबों की दुकानें
बता दें कि हिमाचल में अब तक 1213 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इसमें 1178 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 32 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। अभी 3 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा अब 5637 लोग निगरानी में रखे जा चुके हैं। इसमें से 3486 का निगरानी पीरियड पूरा हो चुका है। 2151 अभी होम क्वारंटाइन व आइसोलेशन में हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के एक्टिव केस 15 हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group