-
Advertisement
#Himachal : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 113 पदों सहित भरे जाएंगे ये पद
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) के माध्यम से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (Junior Office Assistant IT) के 113, स्टेनोटाइपिस्ट का एक, क्लर्क के 6, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर व कंप्यूटर ऑपरेटर का एक-एक पद भरा जाएगा। यह पद कर्मचारी चयन आयोग को विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए हैं। इन पदों को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817, स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist), पोस्ट कोड 823, क्लर्क पोस्ट कोड 839, सीनियर स्केल स्टेनाग्राफर पोस्ट कोड 844 और कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पोस्ट कोड 848 में समायोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC : स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 755 के टाइपिंग टेस्ट का शेड्यूल तय- जाने
बता दें कि विभिन्न विभागों से आने के बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 21 सितंबर 2020 को उक्त पोस्ट कोड के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद 20 अक्टूबर को भी इसमें संशोधन किया गया। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आई पोस्ट कोड 817 के 1756, स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 823 की 13, क्लर्क (Clerk) पोस्ट 823 के भी 13, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Senior Scale Stenographer) पोस्ट कोड 844 का एक और कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 848 की पांच पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की 113 पोस्ट नई आई हैं। ऐसे में अब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 1869 पदों पर भर्ती होगी। स्टेनोटाइपिस्ट का एक पद बढ़ने से अब स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 823 के 14 पद हो गए हैं। क्लर्क के 6 पद और मिलने से पदों की संख्या 19 हो गई है। सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक पद बढ़ने से पदों की संख्या अब दो हो गई है। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की एक पोस्ट बढ़ने के चलते पदों की संख्या 6 हो गई है। अब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 के 1869, स्टेनोटाइपिस्ट पोस्ट कोड 823 के 14, क्लर्क पोस्ट कोड 848 के 19, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 844 के दो और कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 848 के 6 पदों पर भर्ती होगी। आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने पोस्टें बढ़ने की पुष्टि की है।