- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal)में हैली टैक्सी सेवा दे रही पवन हंस कंपनी (Pawan Hans company) ने उड़ान 2 योजना के तहत लोगों को हवाई सफर में एक बड़ा ऑफर दिया है। उड़ान दो के तहत चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से धर्मशाला रूट के पहले दो टिकट खरीदने पर लोगों को 50 से 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर हर रोज के लिए होगा। पवन हंस कंपनी हर रोज पहले दो टिकट खरीदने पर यह ऑफर (discount) देगी। कंपनी इन रूटों पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने को लेकर यह ऑफर दे रही है। बता दें कि मौजूदा समय में उड़ान दो के तहत अभी शिमला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से शिमला का किराया अलग-अलग तय किया गया है।
शिमला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से शिमला का किराया (Shimla Fare) प्रति व्यक्ति 3445 रुपए तय किया गया है। इसी तरह शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से शिमला का किराया 4785 रुपए तय किया गया है। पहले दो टिकटों की खरीद पर पवन हंस कंपनी ने यह किराया घटा कर 1800 रुपए प्रति टिकट कर दिया है। यह ऑफर हर रोज पहले दो टिकट खरीदने पर मिलेगा। पवन हंस का ये ऑफर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा।
उड़ान दो के तहत चंडीगढ़ से शिमला के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान (Helicopter flight) सुबह 10 बजे होगी और शिमला में यह सबुह 10:20 मिनट में लैंड करेगा। इसी तरह शिमला से धर्मशाल के लिए 10:45 पर उड़ान भरेगा और धर्मशाला में सुबह 11:20 पर उतरेगा। इसी तरह धर्मशाला से शिमला के लिए सुबह 11:45 पर उड़ान भरेगा और शिमला में यह 12:15 बजे लैंड करेगा। इसी तरह शिमला से चंडीगढ़ के लिए हेलीकाप्टर दोपहर 12:45 मिनट में लैंड करेगा।
- Advertisement -