-
Advertisement
हिमाचल में आज 12 लोग कोरोना पॉजिटिव, 53 तक पहुंचे एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज 12 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं, जबकि 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई है। बुधवार को कोरोना (Corona) से कोई मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 660 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 80 हजार 473 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल के चार जिला कोरोना फ्री, आज 9 लोग पॉजिटिव, 14 ठीक
हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (Corona Active Case) 56 हैं। बुधवार को प्रदेश के बिलासपुर जिले में 0, चंबा में 2, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 0, कुल्लू में 0, लाहुल7स्पीति में 0, मंडी (Mandi) में 3, शिमला में 1, सिरमौर में 0, सोलन में 0 और ऊना में 0 नए मामले सामने आए हैं। आज 7 जिले में कोरोने के एक भी मामले नहीं आए हैं। आज प्रदेश के 12 जिलों में से कहीं से भी कोरोना के चलते कोई मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में 3 जिले बिलासपुर, कुल्लू और सिरमौर (Sirmour) कोरोनामुक्त हो चुके हैं। हिमाचल में सैंपलिंग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 4582025 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 2, 84, 660 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, अब तक 4297362 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 3 रिपोर्ट पेंडिंग में है।