-
Advertisement
हिमाचल में एक बार फिर आग का तांडव, 12 झुग्गियां जलकर राख
ऊना। हिमाचल (Himachal) में आग का तांडव जारी है। जिला ऊना (Una) में कुछ दिनों पहले जली सौ के करीब झुग्गियों की आग की तपश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि औद्योगिक क्षेत्र बाथू-बाथड़ी (Bathu-Bathri) में प्रवासी मजदूरों की 12 झुग्गियां (Slums) जलकर राख हो गईं। इस हादसे के दौरान झुग्गियों में कुछ बच्चे सो रहे थे, जिन्हें वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया। आग (Fire) लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि आग लगने के दौरान प्रवासी मजदूर (Migrant Laborers) काम पर गए हुए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भयंकर आग ने मचाई तबाही, जंगल को जलाने के बाद एनएच किनारे पहुंची, वाहनों को खतरा
आगजनी से करीब सवा लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। दमकल विभाग (Fire Department) और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग द्वारा करीब 40 झुग्गियों को बचाया लिया है। फायर स्टेशन टाहलीवाल (Fire Station Tahliwal) के प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि सूचना मिलने के पांच मिनट के भीतर ही टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग में 12 झुग्गियां जल गई है, जिनमें करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है।