-
Advertisement
जयराम सरकार की बढ़ेंगी मुशिकलें, 12 हजार एचआरटीसी कर्मी सड़कों पर उतरने को तैयार
शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार (Jai Ram Govt) की मुशिकलें बढ़ने वाली हैं। एचआरटीसी (HRTC) के 12 हजार कर्मचारी सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं। यह कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल (बीओडी) में कर्मचारियों की सुनवाई ना होने से संयुक्त समन्वय समिति के नेता भड़क गए हैं। निगम प्रबंधन से कर्मचारी संशोधित वेतनमान और भत्ते मांग रहे हैं। अनुबंध में चालक-परिचालकों को दो साल में रेगुलर करने का मामला भी गरमा गया है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कर्मचारी संघों की संयुक्त समन्वय समिति ने साफ शब्दों में एलान कर दिया है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में समिति के नेताओं की अहम बैठक बुलाकर भावी रणनीति बनाकर निगम प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जयराम ठाकुर बोले, सरकार ने जबरदस्ती किसी को जेल में नहीं डाला, कानून तोड़ने पर हुई कार्रवाई
एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना है कि संशोधन वेतनमान और भत्ते देने का मामला निगम प्रबंधन से उठाया गया था, लेकिन बीओडी (BOD) में इस अहम मसले पर कोई फैसला नहीं लिया गया। इसके अलावा अनुबंध पर लगे चालकों और परिचालकों ने दो साल की अवधि सितंबर में पूरी कर ली है और उनको मार्च अंत तक रेगुलर नहीं किया गया है। निगम कर्मचारियों को 36 माह का ओवर टाइम (Over Time) नहीं मिला है। निगम के पेंशनरों को भी वित्तीय लाभ देने से वंचित रख गया है। संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीओडी में निगम के कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया। इस कारण से समिति की बैठक अप्रैल दूसरे हफ्ते में बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…