- Advertisement -
नूरपुर। हिमाचल में चल रही एचआरटीसी चालक भर्ती (HRTC Driver Recruitment) में ड्राइविंग परीक्षण का मौका गंवा चुके अभ्यर्थियांे के लिए एचआरटीसी ने राहत प्रदान की है। ऐसे अभ्यर्थियों को परिवहन निगम एक और मौका देगा। यह जानकारी परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार जरयाल ने दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों की भर्ती के लिए प्रारंभिक चालक भर्ती ड्राइविंग परीक्षण जोकि 17 फरवरी से 24 मार्च तक मंडलीय कर्मशाला जसूर में लिए जा रहे हैं और धर्मशाला मंडल के अधीनस्थ क्षेत्रों (चंबा, पठानकोट, धर्मशाला, नगरोटा बगबां, पालमपुर, बैजनाथ व जोगेंद्रनगर) से प्राप्त आवेदकों को चालक भर्ती ड्राइविंग परीक्षण (Driver Recruitment Driving Test) के लिए काल लेटर जारी किए गए थे।
उन्होंने बताया कि यदि किसी आवेदक को यह काल लैटर प्राप्त नहीं हुआ है, देरी से प्राप्त हुआ है या वे किसी अन्य कारण से प्रारंभिक चालक भर्ती ड्राइविंग परीक्षण से वंचित रह गए हैं तो वे 28 से 30 मार्च तक प्रारंभिक चालक भर्ती ड्राइविंग परीक्षण दे सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) मंडलीय कर्मशाला जसूर में सुबह 9 बजे उपस्थित हो सकते हैं। इसके उपरांत चालक भर्ती ड्राइविंग परीक्षण से संबंधित कोई भी दावा स्वीकार्य नहीं होगा।
बरोट। सर्व दिव्यांग कल्याण संघ के महासचिव रविंद्र पाल ने पशुपालन विभाग से परिचालक के 239 पदों का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया वर्ष 2020 ही शुरू हो गई थी। बेरोजगार युवा खासकर श्रवण बाधित दिव्यांग युवा परिणाम (Result) घोषित न होने से निराश हैं। इनमें से स्वीकृत हुए नौ पद श्रवण बाधित दिव्यांगों को भी इसमें रोजगार मिलना है। उन्होंने मांग की है कि जल्द परिणाम घोषित किया जाए।
- Advertisement -