- Advertisement -
शिमला। हिमाचल सरकार पंचायत चौकीदारों (Panchayat Chowkidar) की सेवाओं से संबंधित नीति (Policy) बनाएगी। यह ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को पंचायत चौकीदारों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए किया। सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार (Himachal Govt) ने यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की सभी अदायगी उन्हें समय पर प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। सीएम ने गुरुवार को राज्य सचिवालय परिसर में पंचायत चौकीदारों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022.23 के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की जाएगी। अब इन्हें प्रतिदिन 350 रुपये मिलेंगे।
वहीं आंगनवाड़ी कार्यकताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) से भेंट की। उन्होंने उनके मानदेय में 1700 रुपये प्रतिमाह और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि के लिए आभार व्यक्त किया। आशा कार्यकर्ताओं (ASHA Workers) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर उनके मानदेय में 1825 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि के साथ वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 3700 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है। भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मदन राणा ने सीएम द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की मांगों को हल करने के लिए आभार व्यक्त किया।
- Advertisement -