-
Advertisement
हिमाचल से लापता 12 साल की किशोरी राजस्थान में मिली, बयां की अपनी दास्तां
हमीरपुर। हिमाचल (Himachal) के हमीरपुर जिला से लापता (Missing) 12 वर्षीय किशोरी राजस्थान के अनुमानगढ़ से बरामद हुई है। यह बच्ची नादौन (Nadaun) के बड़ा क्षेत्र से 5 फरवरी को लापता हुई थी। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके घर पहुंचा दिया है। वहीं लोगों ने बच्ची को सकुशल घर पहुंचाने के लिए पुलिस टीम व अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: लापता व्यक्ति की जंगल में मिली लाश; पहले लावारिस हालत में मिली थी कार
किशोरी ने बताया कि वह चंडीगढ़ बस द्वारा गई थी। वहां पर उसे किसी ने गलत बस में बिठा दिया और वह हनुमानगढ़ पहुंच गई, जहां उसने अपने फेसबुक (Facebook) दोस्तों से संपर्क किया। उन्होंने उसे वापस चंडीगढ़ भेज दिया। परंतु वह डर गई थी कि घर जाकर माता पिता उससे नाराज होंगे और वह डर के मारे वापिस हनुमानगढ़ चली गई। वहां जब दोबारा पहुंची तो उसके दोस्तों के परिजन पुलिस को सूचना देने वाले थे, लेकिन इसी बीच नादौन पुलिस (Nadaun Police) की टीम उसे लेने वहां पहुंच गई और वह पुलिस के साथ वापस आ गई। इस संबंध में एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा ने बताया कि बच्ची को सकुशल घर पहुंचा दिया गया है। इससे पूर्व बच्ची को माननीय अदालत (Court) में पेश किया गया और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…