- Advertisement -
भरवाईं। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) की फेसबुक आइडी तक हैक हो गई है। फेसबुक आइडी से पैसों की मांग भी की गई थी। बताते चलें कि रविवार को किसी व्यक्ति को मंत्री की फेसबुक (Facebook) आइडी से मैसेंजर पर संदेश आया, जिसमें पैसों की मांग की गई थी। तभी उस व्यक्ति ने इसका स्क्रीनशॉट भेजा गया, जिससे मंत्री को इस बाबत पता लगा। तभी उन्होंने फेसबुक आइडी पर तुरंत संदेश डलवाया, जिसमें उन्होंने फेसबुक आइडी हैक (Hack) होने की बात कही। उन्होंने पोस्ट में बताया कि अगर इस आइडी से किसी भी व्यक्ति को संदेश आता है और उसमें पैसों की मांग की जा रही हो तो इस संदेश को नजरअंदाज करते हुए उस व्यक्ति को पैसों व कोई जानकारी साझा न करें। इस बारे में उद्योग मंत्री के पीएसओ (PSO) से बात की गई तो उन्होंने आइडी हैक होने की सूचना की पुष्टि की।
- Advertisement -