-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/06/suspended.jpg)
हिमाचल डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर सस्पेंड, वित्तीय अनियमितताओं के चलते एक्शन
Himachal CPMG Suspended : हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (CPMG) अंबेश उपमन्यु को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, हिमाचल के सीपीएमजी के खिलाफ कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप थे, इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ यह एक्शन हुआ है। अब हरियाणा के सीपीएमजी कर्नल एसएफएच रिजवी हिमाचल के सीपीएमजी पद का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
मंत्रालय से सस्पेंशन के आदेश जारी
हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (CPMG) अंबेश उपमन्यु की सस्पेंशन के लिए नई दिल्ली स्थित डाक भवन से डाक निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। हिमाचल में डाक विभाग के सुप्रीम के सस्पेंड होने की खबर से विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है। आपको बता दें, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल संबंधित डाक सर्किल का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। यह पोस्ट इंडियन पोस्टल सर्विसेज की हाई पोस्ट में से एक मानी जाती है। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के अधीन राज्य का पूरा डाक सर्कल आता है।
संजू