-
Advertisement
![Death](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/suspicious-death.jpg)
चंबा : इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर की हत्या , थाने से कुछ दूरी पर मिला शव
IB Officer Death : चंबा । इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक ऑफिसर (Intelligence Bureau officer) की चंबा में हत्या का मामला सामने आया है। इस ऑफिसर का शव (Dead Body), थाने (Police Station) से महज कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ मिला है। शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र प्रभु दयाल निवासी गांव गरोड तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में की गई है
यह भी पढ़ें : अस्पताल में बम रखा है, जल्द धमाका होगा… इस मेल से चंडीगढ़ में दहशत
घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद
अरुण कुमार किहार में बतौर जूनियर इंटेलीजैंस ऑफिसर तैनात था। मंगलवार रात को वह एक ढाबे में देर रात तक शराब पी रहा था। इस दौरान आईबी अधिकारी व ढाबा संचालक राज कुमार पुत्र जगदीश निवासी गांव गनेत्रा डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चम्बा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद ढाबा संचालक ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। वहीं ऑफिसर के मुंह पर भी गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। उसका शव ढाबे के सामने सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। बुधवार सुबह जब लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मामले से पूरा पर्दा उठाने के लिए धर्मशाला से फोरैंसिक टीम को बुलाया। फोरैंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं। इसके अलावा ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत किहार थाना में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel