-
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर छाई ’12th Fail’! कंगना की ‘तेजस’ को दी मात, 2 दिन में छापे इतने नोट
बॉलीबुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की ’12th Fail’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। विक्रांत की मूवी ’12th Fail’ 27 अक्टूबर को कंगना की फिल्म ‘तेजस’ (Kangana Movie ‘Tejas’) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। ’12th Fail’ का जादू लोगों पर खूब चला है। ’12th Fail’ ने रीलिज़ होते ही अच्छी कमाई करनी शुरू कर दी है और कंगना की तेजस को भी मात दी है।
’12th Fail’ का दो दिन का कलेक्शन (Two Day ’12th Fail’ Collection)
बात की जाएं फिल्म के कलेक्शन की तो ’12th Fail’ ने पहले दिन 1.10 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। ’12th Fail’ ने दूसरे दिन 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म के दो दिनों की कुल कमाई अब 3.30 करोड़ रुपए हो गई है।
मैसी की फिल्म ने ‘तेजस’ को दी टक्कर
’12th Fail’ ने कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘तेजस’ को ’12th Fail’ कड़ी टक्कर दे रही है। दूसरे दिन के कलेक्शन में फिल्म ने ‘तेजस’ को मात दे दी है जहां 12वें फेल ने शनिवार को 2.20 करोड़ कमाए है तो वहीं ‘तेजस’ 1.25 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गई है।
Ab aasman se dushman pe waar hoga, ab jung ka elaan hoga!
Ye woh Bharat hai, jisko chhedoge toh woh chhodega nahi! 🇮🇳#AirForceDay #TejasTrailer out now.
https://t.co/AzsNhreZpi #Tejas In cinemas on 27th Oct. #AirForceDay #IndianAirForce… pic.twitter.com/Q2xnp4CuTT— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2023
फिल्म ’12th Fail’ की कहानी
’12th Fail’ अनुराग पाठक की लिखी किताब पर बेस्ड फिल्म है। जिसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी और यूपीएससी परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के रियल लाइफ स्ट्रगल का ब्यौरा दर्ज है। चंबल के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाला एक लड़का जो 12वीं क्लास में फेल (Fail) भी हो जाता है, वह कैसे अपनी मेहनत से, बार-बार हार जाने के बावजूद आईपीएस बनता है और उन सैंकड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा बनता है जो हारकर बैठ जाते हैं। ’12th Fail’ को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है।
आपको बता दें कि विक्रांत मैसी बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकारों में से एक हैं। अब तक ‘छप्पाक’ गैसलाइट, लव हॉस्टल, 14 फेरे और वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के जरिए विक्रांत ने कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।