-
Advertisement
चेहरे पर स्प्रे डालकर एटीपी ऑपरेटर से छीना 13 लाख 35 हजार का कैश
बिलासपुर। जिला के दयालबंद स्थित मंडल सहायक अभियंता कार्यालय (Divisional Assistant Engineer Office) में चार नकाबपोश जबरन घुस आए और चाकू की नोक पर स्प्रे डालकर ऑपरेटर (Operator) के साथ मारपीट भी की। इसके बाद बदमाशों ने बिजली भुगतान (13 lakh 35 thousand cash) का 13 लाख 35 हजार का कैश लूट लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मुंगेली निवासी वीरेंद्र सोनवानी (Virendar Sonvani) सुपुत्र शिव कुमार सोनवानी 22 वर्ष बिलासपुर (Bilaspur) के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में एटीपी मशीन (ATP Machine) ऑपरेटर है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में युवक पर तेजधार हथियार से हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
उसने बताया कि वह शाम 7: 15 पर बिजली बिल के भुगतान राशि 13 लाख 35 हजार रुपए को एटीपी मशीन से निकालकर गिन रहा था। तभी दरवाजे से ये बदमाश पीछे के दरवाजे से अंदर घुस आए। उन्होंने चेहरे रुमाल से ढंके हुए थे। इसी दौरान उनमें से एक ने उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और दूसरे ने उसके चेहरे पर स्प्रे डाल दी। इस कारण वह जमीन पर गिर गया और ये लुटेरे कैश लेकर भाग गए। उसने तुरंत इसकी सूचना 112 पर फोन कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और छानबीन के लिए एक टीम का गठन किया है।