-
Advertisement
Pandoh Bus Accident: 13 वर्षीय घायल पुष्पेंद्र ने IGMC में तोड़ा दम, 37 का चल रहा इलाज
मंडी। Pandoh Bus Accident: हिमाचल के मंडी जिला में बीते रोज हुए सड़क हादसे (Road Accident) में घायल 13 वर्षीय किशोर ने आज यानी मंगलवार को दम तोड़ दिया। घायल 13 वर्षीय किशोर आईजीएमसी (IGMC) में भर्ती था। जहां उसका उपचार चल रहा था, लेकिन घाव का ताव ना सहते हुए आज मंगलवार को किशोर की मौत हो गई। बता दें कि पंडोह में बीते रोज यानी सोमवार को पंडोह (Pandoh) के कैंची मोड़ में (Bus Accident) का शिकार हो गई थी। एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) की ब्रेक फेल होने के चलते चालक ने बस को पहाड़ी की तरफ लगे झंगे से टकरा दिया था। हालांकि 39 लोगों की जान बचाते हुए चालक की इस हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में 13 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र तरुण निवासी कुल्लू भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुष्पेंद्र को मंडी अस्पताल से गंभीर हालत में नेरचौक मेडिकल कालेज और वहां से आइजीएमसी शिमला (Shimla) रेफर किया गया था। पुष्पेंद्र के रूप में इस हादसे में यह दूसरी मौत है।
यह भी पढ़ें:Himachal Accident : मंडी में पंडोह डैम के पास पहाड़ी से टकराई बस, चालक की मौत
बता दें कि सोमवार को परिवहन निगम शिमला की बस मनाली से शिमला जाते हुए पंडोह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में चालक सहित 39 लोग सवार थे। इसमें चालक (Driver) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पेंद्र को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया था। घायलों में अब सात लोग नेरचौक और 30 मंडी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुष्पेंद्र की मां ममता भी इस हादसे में घायल हुई थी। थाना प्रभारी मंडी पुरुषोत्तम ने बताया पंडोह बस हादसे (Pandoh Bus Accident) में घायल 13 वर्षीय बच्चे की शिमला में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।