-
Advertisement
हिमाचल में बंपर भर्ती, 1500 से भी अधिक पदों के लिए इस दिन सजेगा रोजगार मेला
सोलन। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 1500 से भी अधिक पदों (Posts) पर युवाओं की भर्ती (Recruitment) होने जा रही है। यह भर्ती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन (ITI Solan) में 27 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला संयोजक रश्मी सलूरिया ने दी है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2022 को सोलन (Solan) जिला में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 42 पदों पर भर्तियां, कैसे करें आवेदन यहां पढ़े
इस रोजगार मेले का आयोजन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी, 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में रोज़गार मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला (Employment Fair) 27 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे आरंभ होगा। रोज़गार मेले में लगभग 20 कंपनियां भाग लेंगी। इस रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 1502 पद भरे जाएंगे। रोज़गार मेले में फिटर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल प्लंबर, वेल्डर, मशीनिस्ट मैकेनिकल, ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल में आईटीआई ट्रेड के डिप्लोमा धारक भाग ले सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page