- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज 159 सैंपल (Sample) जांच के लिए आए हैं। अभी तक 22 नेगेटिव रहे हैं। साथ ही 137 की रिपोर्ट (Report) आनी बाकी है। आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में 80, सीआरआई कसौली में 38 और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में 39 कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल पहुंचे हैं। अब तक हिमाचल (Himachal) में 1113 कोरोना वायरस को लेकर टेस्ट हो चुके हैं। इसमें से 944 नेगेटिव आए हैं। 137 की रिपोर्ट का इंतजार है। 32 कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
हिमाचल में अभी 18 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव के मामले हैं। चार हिमाचल के बाहर जा चुके हैं। 9 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज टांडा में मैक्लोडगंज से संबंधित एक तिब्बती बुजुर्ग की मौत हुई है। हिमाचल में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अब 5462 लोगों की निगरानी की जा चुकी है। इसमें से 3246 ने निगरानी पीरियड पूरा कर लिया है। 2216 अभी होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन में हैं।
- Advertisement -