-
Advertisement
Himachal: 509.86 करोड़ की 13 परियोजना के प्रस्तावों को मंजूरी, 2,161 को मिलेगा रोजगार
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण (State Single Window Sanctioning and Monitoring Authority) की 15वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे लगभग 509.86 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश और लगभग 2,161 व्यक्तियों को रोजगार (Job) प्राप्त होगा। इससे यह पता चलता है कि संपूर्ण विश्व में आर्थिक मंदी के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश निवेश आकर्षित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा स्टार्च, गलूटन, जर्म, फाइबर के निर्माण के लिए मै. क्वालीटैक स्टार्च प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर 31-35, आईए गौंदपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, ईवी चार्जर, लीथियम पैक्स, एलआई माडयूलज, सोलर सिस्टम/सोलर लाइटिंग सिस्टम आदि के निर्माण के लिए मै. ओकाया पॉवर प्राइवेट लिमिटेड, गांव गुल्लरवाला, तहसील बद्दी जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, सिर्प, इंजैक्शन, आइंटमेंट के निर्माण के लिए मै. डीप ग्रीन एयर मैन्युफैक्चरर प्राइवेट लिमिटेड आई ए पंडोगा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश, टॉयलेट सोप और लिक्विड सोप के निर्माण के लिए मै. जय भवनी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, गांव चिनालमाजरा, तहसील बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, आईवी फ्लीयूड के निर्माण के लिए मै. ऑनेक्स बायोटैक यूनिट-2, गांव टाहलीवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, माल्टा स्पिरिट, कैटल फीड और संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए मै. इयान मैक्लियोड डिस्टरलीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रीयल एरिया पंडोगा, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए नए प्रस्ताव स्वीकृत किए।
यह भी पढ़ें: तत्तापानी और सलापड़ क्षेत्र के मध्य आरंभ होगी Water Transport Facility, युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्राधिकरण द्वारा टॉयलेट सोप, सूपी नुडल्ज, गलिसरीन, ग्लूकोविटा, सेफ वॉश, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, एलईडी बल्ब आदि के निर्माण के लिए मै. विप्रो इंटरप्राइजिज, प्राइविट लिमिटेड प्लांट नंबर 77, ईपीआईपी चरण-1 झालमाजरी, तहसील बद्दी जिला सोलन (Solan) हिमाचल प्रदेश, एमएस बिलेट, एमएस फ्लैट, ईआरडब्ल्यू पाईप्स, जीआई पाईप्स आदि के निर्माण के लिए मै. एचएम स्टीलज लिमिटेड गांव जोहरोन, त्रिलोकपुर सड़क, तहसील कालाअंब, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, ऑयटमेंट और क्रीम के निर्माण के औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए मै. मैट्रोक्राफ्ट यूनिचैम लैबस के निकट गांव काठा, तहसील बद्दी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, हैंडवॉश, टॉयलेट सोप के निर्माण के लिए मै. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, प्लांट नंबर-85-88 ईपीआईपी चरण-2 गांव-थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, कार्टन, लेबल, लैमीटियूब, कारयुगेशन के निर्माण के लिए मै. लियो डिजाइंज और पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड गांव बरसन, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, पीपी/पीई वोवन और लैनो बैगज, पीई लाईनर्ज, एचडीपीई बाटल्ज, पेपर बैगज, इंजैक्शन मोलडिड प्लास्टिक प्रोडैक्टस आदि के उत्पादन के लिए मै. तीसना टैक प्राइवेट लिमिटेड प्लांट नंबर-8 आईए काथा भटोलीकलां बद्दी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, टैबलेटस, कैप्सूलज, ऑयंटमेंटस, सीर्प, एम्पोली, वियलज, फूड सप्लिमेंटस आदि के निर्माण के लिए मैं. पिनैकल लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, गांव मणीपुरा तहसील बद्दी, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
यह भी पढ़ें: अब नौकरी छोड़ने पर भी देना होगा GST, जानें क्या है पूरा मामला
आयुक्त उद्योग हंस राज शर्मा ने सीएम का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industries Minister Bikram Singh), मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आरडी धीमान, प्रधान सचिव जेसी शर्मा और केके पंत, सचिव जल शक्ति विकास लाबरू, विशेष सचिव डॉ. निपुण जिंदल, प्रबंध निदेशक एचपीएसईबीएल आरके शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel