- Advertisement -
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिले में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। यहां कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जिले में 16 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 10 मामले औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक फार्मा कंपनी (Pharma Company) के हैं। दोपहर को सामने आए इन 16 नए मामलों के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 241 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: डेढ़ माह के मासूम की चंडीगढ़ में मौत, निकला कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल काॅलेज नाहन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 10 मामले औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक फार्मा कंपनी से सामने आए है, जोकि मोगीनंद, सैनवाला व नाहन से ताल्लुक रखते हैं। इन मरीजों की उम्र 20 से 34 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा 6 अन्य मामले नाहन की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनीए विक्रमबाग व मोगीनंद क्षेत्र व डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डाॅ. केके पराशर ने की है।
अगले दो दिन बंद रहेगा सीएमओ ऑफिस, स्टाफ आइसोलेट
सीएमओ कार्यालय में तैनात चालक के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद पूरे कार्यालय को सील कर दिया गया है। वीरवार शाम को चालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह पूरे आफिस को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही सीएमओ कार्यालय के पूरे स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है। सेनेटाइजेशन के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। ऐसे में शनिवार को भी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा। अगले दिन रविवार को छुट्टी है। लिहाजा अब कार्यालय के सोमवार को ही खुलने की उम्मीद है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..
- Advertisement -