-
Advertisement
राजस्थान में नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे हिमाचल के 16 दिव्यांग
हमीरपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में 26 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट (National Wheel Chair Cricket Tournament) में हिमाचल के 16 दिव्यांग खिलाड़ी (Divyangs Cricket Player) भाग लेंगे। इसके अलावा इन खिलाडिय़ों के साथ 5 वॉलंटियर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उदयपुर में नेशनल स्तर पर हो रही
यह भी पढ़ें:बनगढ़ में पुलिस के जवानों ने लगाए चौके-छक्के, पहले इंटर बटालियन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों की 16 टीमों के 300 के करीब व्हील चेयर दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की व्हील चेयर क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे टीम संयोजक राजन वर्मा ने बताया कि नेशनल क्रिकेट व्हील चेयर टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब 22 दिव्यांग खिलाड़ियों का अभ्यास हमीरपुर जिला में चल रहा है।
इस दौरान खिलाड़ियों को क्रिकेट से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत करवाया जा रहा है। सभी खिलाड़ी इस नेशनल प्रतियोगिता (National Competition) को जीतने के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं। इन 22 दिव्यांग खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के लिए राजस्थान के उदयपुर में खेलेंगे, जबकि इनकी सहायता के लिए 5 अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों को वॉलंटियर के तौर पर टीम के साथ ही भेजा जाएगा। राजन वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की व्हील चेयर क्रिकेट टीम कोच नरेश राणा के नेतृत्व में अभ्यास कर रही है और उनके नेतृत्व में ही 25 नवंबर को चयनित खिलाड़ियों की टीम सुबह पहले ऊना के लिए रवाना होगी और ऊना से ट्रेन के माध्यम से उदयपुर पहुंचेगी, जहां 26 नवंबर को होने वाली नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी।