-
Advertisement
16 साल का युवक मौत के बाद निकला Corona Positive: जान जाने के कारणों की होगी जांच,पूरा गांव सील
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक 16 साल के युवक की मौत ने संशय पैदा कर दिया। इसकी मौत 12-13 जून की रात को हुई थी, उसके बाद एहतियातन उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया। टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। हालांकि, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत का कारण क्या रहा। इसलिए ही स्वास्थ्य विभाग ने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बिठाई है, ताकि तस्वीर साफ हो सके।
इसके बाद पूरा गांव सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए डाॅ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे जाएंगे। वहीं, सीएमओ चंबा डॉ.राजेश गुलेरी का कहना है कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों सहित पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Delhi के ट्रक चालक ने Solan के एक ढाबे में खाया था खाना, सील
बताया जा रहा है कि चंबा की प्यूहरा पंचायत के रहने वाले इस युवक का कोरोना टेस्ट इसलिए किया गया था, क्योंकि उसका गांव कंटेनमेंट जोन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसी युवक के गांव की एक अन्य 45 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि जब युवक के परिजनों से स्वास्थ्य विभाग (Health Deptt) ने उसकी हिस्ट्री जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि उसकी ना ही तो ट्रैवल हिस्ट्री है, ना ही उसे कोई बुखार या खांसी के लक्षण पाए गए थे।