-
Advertisement
#HP_Corona: हिमाचल में आज तीन लोगों की मौत, 163 नए मामले, 341 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में गुरुवार को कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में आज 163 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। रात 9 बजे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज 341 लोग कोरोना संक्रमण (Corona infection) से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 55277 पहुंच गया है। वहीं 2615 कोरोना संक्रमित अभी भी प्रदेश में मौजूद हैं। अब तक 51692 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 922 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: हिमाचल में 47 नए मामले, 308 हुए ठीक; आज किसी की नहीं गई जान
आज सामने आए कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा कांगड़ा (Kangra) जिला से 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि शिमला में 34, सोलन में 19, सिरमौर में 17, ऊना में 17, चंबा में 10, हमीरपुर में 10, बिलासपुर में 6, कुल्लू में 5, किन्नौर और मंडी में तीन तीन कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में शिमला में 82, हमीरपुर में 59, मंडी में 47, बिलासपुर में 40, सोलन में 30, कांगड़ा में 25, सिरमौर में 22, चंबा में 21, कुल्लू में 8, किन्नौर में 4 और ऊना में तीन लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं।