-
Advertisement
बिना Pass व अनुमति के 17 लोग पहुंचे Himachal,पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा-FIR दर्ज
बद्दी। कोविड-19 (Covid-19) के कहर के बीच उत्तर प्रदेश से चोरी-छिपे 17 लोग हिमाचल (Himachal) के सोलन जिला पहुंच गए। ये सभी बिना किसी वैद्य कागजात के प्रदेश में दाखिल हुए व एक होटल में ठहर गए। पुलिस ने होटल में दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया है। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह ठेकेदार संत कुमार निवासी मखनू माजरा तहसील बद्दी के कहने पर ही यहां आए हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज (FIR) कर लिया है। इसके साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Facebook पर जातिसूचक पोस्ट मामले में FIR, आरोपी की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से कुछ लोग यहां एक होटल में बिना पास व अनुमति (Without pass and permission)के आकर ठहरे हुए हैं,उसके चलते ही बद्दी के थाना प्रभारी (Police Station incharge Baddi) लखवीर सिंह के नेतृत्व में होटल में दबिश देकर इन्हें पकड़ा। पकड़े गए लोगों में दीपक कुमार, किशन कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार गौड, तारकेश्वर, सुनील कुमार, सावन रावत, धनंजी राम, अमित कुमार गौड,बृजेश कुमार, जय कुमार, सोनू, महेन्द्र कुमार, संजय, दीपू कुमार, शैलेश कुमार व राम धनी कश्यप को पकड़ा है। ये सभी उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के रहने वाले हैं। इन पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।