-
Advertisement
Himachal : दोस्त के बाद 17 साल के किशोर ने भी की आत्महत्या, जमा दो का था छात्र
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के शंभुवाला में 17 साल के एक किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय लड़का वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला में जमा दो कक्षा का छात्र था। गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास नियमित कार्यों को निपटाने के बाद उसने पशुशाला में फंदे से लटककर जान दे दी। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस (Police) को पता चला है कि उक्त किशोर नाहन (Nahan) के समीप नौणी के बाग में बीते कुछ दिन पहले आत्महत्या करने वाले लड़के का दोस्त था। नौणी के बाग में आत्महत्या करने वाला किशोर भी पहले बनकला स्कूल में ही पढ़ता था। विदित रहे कुछ सप्ताह पहले भी जाबल का बाग के रहने वाले 18 साल के युवक ने भी फंदा लगाकर जान दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Una में दो ने की आत्महत्या, दोनों ने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
अब शंभुवाला में किशोर ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, एएसपी बबीता राणा (ASP Babita Rana) ने शंभुवाला में एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक छात्र जमा दो में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल कोई भी सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है।