-
Advertisement

Himachal में 14 कोरोना मरीज कहां दाखिल, अब तक कितने सैंपल नेगेटिव-जानिए
शिमला। हिमाचल में अभी कोरोना के 14 एक्टिव मामले (Corona Active case) हैं। इसमें बिलासपुर में दो, चंबा में तीन, हमीरपुर में दो, कांगड़ा में चार, मंडी में एक, शिमला में एक और ऊना जिला में एक एक्टिव मामला है। बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए गुजरात और दिल्ली के मरीजों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, दो वर्षीय बच्ची सहित चंबा (Chamba) के तीनों मरीजों को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल बालू चंबा, कांगड़ा के चारों मरीजों को पंचायती राज ट्रेनिंग इस्टीच्यूट बैजनाथ व मंडी के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल व बिहार में फंसे हिमाचलियों के लिए Good News
शिमला की एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को मशोबरा से शिफ्ट कर अभिलाषी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मंडी और ऊना के एक मरीज सहित हमीरपुर (Hamirpur) के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भोटा अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, हिमाचल में आज कोरोना जांच के लिए 586 सैंपल लिए गए हैं। इसमें अभी तक 196 नेगेटिव रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिंदल बोले-वर्चस्व की जंग लड़ रहे कांग्रेसी नेता, Mobile खरीद को बताया जरूरत
कांगड़ा जिला में एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। 389 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। हिमाचल में अब तक 10791 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें 10343 नेगेटिव रहे हैं। 55 ही पॉजिटिव आए हैं। उधर, हिमाचल में अब तक 19947 लोगों को निगरानी पर रखा जा चुका है। इसमें 7218 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं। 12729 निगरानी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group