-
Advertisement
पहलवानों को मिला वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर्स का समर्थन, साझा बयान किया जारी
पहलवानों के धरना प्रदर्शन और तमाम तरीके से बनाए जा रहे दबाव के बावजूद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसी बीच अब प्रदर्शनकारी पहलवानों को देश के दिग्गज क्रिकेटर्स का साथ मिला है। क्रिकेटर्स ने एक साझा बयान जारी किया है।
बता दें कि 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के खिलाड़ियों ने संयुक्त बयान जारी कर पहलवानों का समर्थन किया है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और कपिल देव (Kapil Dev) जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने पहलवानों को जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेने की सलाह दी है। उन्होंने पहलवानों की शिकायतों का हल निकाले जाने की उम्मीद जताई है।
पहलवानों को मिला समर्थन
दिग्गज क्रिकेटर्स का कहना है कि वे इस तरह की घटना से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि पहलवान अपने मेडल्स को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं, जो कि उन्होंने कड़ी मेहनत, बलिदान और धैर्य के साथ हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि उनके मेडल देश के लिए गर्व हैं।
क्रिकेटर्स ने जताई उम्मीद
दिग्गज क्रिकेटर्स ने उम्मीद जताई है कि पहलवानों की मांग और शिकायतों को सुना जाएगा और जल्द उसका कोई ना कोई हल भी निकाला जाएगा।
बहाने चले थे मेडल
गौरतलब है कि पहलवान मंगलवार को हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंच गए थे, लेकिन नरेश टिकैट के आश्वासन पर पहलवानों ने अपने मेडल नहीं बहाए।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
बता दें कि देश के शीर्ष पहलवानों (Wrestlers) ने 23 अप्रैल से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपना आंदोलन शुरू किया था। पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने एक नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न किया है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे शीर्ष पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:बृजभूषण पर दो एफआईआर, छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप